पाकिस्तान में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:48 IST2021-12-18T22:48:32+5:302021-12-18T22:48:32+5:30

पाकिस्तान में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
लाहौर, 18 दिसंबर पाकिस्तान की कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से कथित तौर पर संबंधित एक युवती समेत कम से कम नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कुल नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से छह आतंकवादी संगठन टीटीपी से संबंधित हैं जबकि शेष आईएस के सदस्य हैं।
सीटीडी के मुताबिक, टीटीपी के चार आतंकवादियों में से रोमनुल्ला खान को मुल्तान से गिरफ्तार किया गया, जबकि सुभानल्लाह, लोकमान शाह और जाम डैड को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था।
अन्य दो टीटीपी आतंकवादियों सरताज शान और मुहम्मद वसल को टोबा टेक सिंह से गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 1,815 ग्राम विस्फोटक, 14 फुट सुरक्षा फ्यूज तार और दो डेटोनेटर बरामद किए गए।
आईएस के तीन आतंकवादियों - नदीमुल हसन, मेहरान अल्वी और ऐमान मारिया को क्रमशः चिनियट, खुशाब और लाहौर से गिरफ्तार किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।