पाकिस्तान में भारी बारिश एवं आंधी तूफान से नौ लोगों की मौत, 17 घायल

By भाषा | Updated: June 14, 2021 15:47 IST2021-06-14T15:47:46+5:302021-06-14T15:47:46+5:30

Nine killed, 17 injured due to heavy rain and storm in Pakistan | पाकिस्तान में भारी बारिश एवं आंधी तूफान से नौ लोगों की मौत, 17 घायल

पाकिस्तान में भारी बारिश एवं आंधी तूफान से नौ लोगों की मौत, 17 घायल

पेशावर, 14 जून पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी वर्षा एवं आंधी-तूफान से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया कि मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत हो गयी एवं 12 अन्य घायल हो गये।

उसने बताया कि इस भारी वर्षा से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी जबकि घायलों की संख्या 17 तक पहुंच गयी। उसने बताया कि बारिश से तीन और मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

पीडीएमए ने बताया कि भारी बारिश की सबसे अधिक मार चित्राल, डीर, मानसेहरा और स्वात समेत पहाड़ी एवं पर्वतीय जिलों पर पड़ी है। पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासनों को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine killed, 17 injured due to heavy rain and storm in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे