निक्की मिनाज, कर्दाशियां की कारोबारी प्रबंधक एंजेला कुकाव्स्की की हत्या

By भाषा | Updated: December 30, 2021 11:15 IST2021-12-30T11:15:17+5:302021-12-30T11:15:17+5:30

Nicki Minaj, Kardashian business manager Angela Kukawski murdered | निक्की मिनाज, कर्दाशियां की कारोबारी प्रबंधक एंजेला कुकाव्स्की की हत्या

निक्की मिनाज, कर्दाशियां की कारोबारी प्रबंधक एंजेला कुकाव्स्की की हत्या

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका के लॉस एंजिलिस में व्यवसाय प्रबंधक एंजेला कुकाव्स्की की हत्या कर दी गई है और उनके प्रेमी पर हत्या तथा प्रताड़ना का आरोप लगा है।

कुकाव्स्की, निक्की मिनाज और कर्दाशियां जैसी हस्तियों के कारोबार से जुड़े काम संभालती थीं।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि लापता होने की सूचना मिलने के एक दिन बाद, पुलिस को 23 दिसंबर को लॉस एंजिलिस के उत्तर-पश्चिम में सिमी वैली में 55 वर्षीय एंजेला कुकाव्स्की का शव उनकी कार में मिला।

अधिकारियों ने बताया कि उनके 49 वर्षीय प्रेमी जेसन बार्कर को मंगलवार को हत्या और प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वेंचुरा काउंटी के अनुसार, कुकाव्स्की की मौत सिर और गर्दन पर चोटों और गला घोंटने से हुई।

जांच अधिकारियों का मानना ​​है कि बार्कर ने लॉस एंजिलिस के शर्मन ओक्स खंड में उनके घर में कुकाव्स्की की हत्या की और फिर शव कार के अंदर रख दिया। इसके बाद कार को सिमी वैली ले जाकर छोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nicki Minaj, Kardashian business manager Angela Kukawski murdered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे