न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखने पर इमीग्रेशन मंत्री को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा विवाद

By भाषा | Updated: July 22, 2020 12:53 IST2020-07-22T12:53:24+5:302020-07-22T12:53:24+5:30

बर्खास्त इमीग्रेशन मंत्री ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के आदेश को मान लिया है। 41 वर्षीय लीस-गैलोवे ने कहा है कि उन्हें पीएम अर्डर्न का फैसला स्वीकार है।

New Zealand PM Jacinda Ardern sacks minister Lees-Galloway over office affair | न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखने पर इमीग्रेशन मंत्री को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा विवाद

 न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern)  (फाइल फोटो)

Highlightsबर्खास्त इमीग्रेशन मंत्री ने अपने किए की माफी मांगते हुए कहा- वह सितंबर में होने वाले आम चुनाव में भी खड़े नहीं होंगे।इस घटना के एक दिन पहले विपक्ष के सांसद एंड्रयू फैलोन ने कई महिलाओं को अश्लील तस्वीरें कथित रूप से भेजने के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया था।

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern)  ने बुधवार(22 जुलाई)  को कहा कि उन्होंने आव्रजन मंत्री को एक अधीनस्थ कर्मी के साथ अनैतिक संबंध रखने के कारण पद से हटा दिया है। अर्डर्न ने कहा कि आव्रजन मंत्री इयान लीस-गैलोवे (Lees-Galloway) का एक महिला के साथ लगभग एक साल तक प्रेम संबंध रहा। यह महिला उनके अधीन एजेंसियों में से एक में काम करती थी। बाद में इस महिला को मंत्री लीस-गैलोवे के कार्यालय में नियुक्त किया गया।

लीस-गैलोवे (41) ने कहा कि उन्हें अर्डर्न का फैसला स्वीकार है और उन्होंने अपने किए के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सितंबर में होने वाले आम चुनाव में भी खड़े नहीं होंगे। लीस-गैलोवे ने बयान में कहा, ‘‘मैंने अपने पद पर रहते हुए पूरी तरह अनुचित तरीके से काम किया और मैं मंत्रिपद पर नहीं रह सकता।’’

मात्र एक ही दिन पहले विपक्ष के सांसद एंड्रयू फैलोन ने कई महिलाओं को अश्लील तस्वीरें कथित रूप से भेजने के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया था। फैलोन ने हालांकि आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह अपनी अनिर्दिष्ट गलती के लिए माफी मांगते हैं। अर्डर्न ने कहा कि उन्हें मंगलवार दोपहर को इन आरोपों की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने शाम को लीस-गैलोव से सवाल किए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों ने अंततः मुझे उन्हें मंत्री पद से हटाने को बाध्य किया। 

Web Title: New Zealand PM Jacinda Ardern sacks minister Lees-Galloway over office affair

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे