अमेरिका ने ईराक पर की एक और एयर स्ट्राइक, हशद कमांडर के काफिले पर निशाना, 6 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 08:24 IST2020-01-04T07:53:36+5:302020-01-04T08:24:03+5:30

अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक पर एयर स्ट्राइक किया है। इसमें हशद कमांडर को निशाना बनाया गया है। ईराक टीवी के मुताबिक इस हवाई हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

New US air strike targets Hashed commander in Iraq after Suleimani death | अमेरिका ने ईराक पर की एक और एयर स्ट्राइक, हशद कमांडर के काफिले पर निशाना, 6 लोगों की मौत

अमेरिका ने ईराक पर की एक और एयर स्ट्राइक, हशद कमांडर के काफिले पर निशाना, 6 लोगों की मौत

अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक पर एयर स्ट्राइक किया है। इसमें हशद कमांडर को निशाना बनाया गया है। ईराक टीवी के मुताबिक इस हवाई हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद पर एयर स्ट्राइक किया था और ईरान के कुद्स कमाडंर कासिम सुलेमान को मार दिया था। ताजा अमेरिकी एयर स्‍ट्राइक में मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हशद अल-शाबी के बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर ने इराकी रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने इस बार उत्‍तर बगदाद में इराकी मिलिशिया के काफ‍िले को निशाना बनाया। मिलिशिया के तीन में से दो वाहन हवाई हमले की जद में आ गए जिनमें सवार छह लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिकी हवाई हमले में मार दिया गया है। अमेरिका के इस कदम से खाड़ी क्षेत्र में नाटकीय रूप से तनाव काफी बढ़ गया है।

जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स फोर्स के प्रमुख और इसके क्षेत्रीय सुरक्षा हथियारों के रचयिता थे। उन्हें शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया। हमले में इराक के शक्तिशाली हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल का उपप्रमुख भी मारा गया।

Web Title: New US air strike targets Hashed commander in Iraq after Suleimani death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे