अमेरिका ने ईराक पर की एक और एयर स्ट्राइक, हशद कमांडर के काफिले पर निशाना, 6 लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 08:24 IST2020-01-04T07:53:36+5:302020-01-04T08:24:03+5:30
अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक पर एयर स्ट्राइक किया है। इसमें हशद कमांडर को निशाना बनाया गया है। ईराक टीवी के मुताबिक इस हवाई हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अमेरिका ने ईराक पर की एक और एयर स्ट्राइक, हशद कमांडर के काफिले पर निशाना, 6 लोगों की मौत
अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन ईराक पर एयर स्ट्राइक किया है। इसमें हशद कमांडर को निशाना बनाया गया है। ईराक टीवी के मुताबिक इस हवाई हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद पर एयर स्ट्राइक किया था और ईरान के कुद्स कमाडंर कासिम सुलेमान को मार दिया था। ताजा अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हशद अल-शाबी के बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर ने इराकी रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने इस बार उत्तर बगदाद में इराकी मिलिशिया के काफिले को निशाना बनाया। मिलिशिया के तीन में से दो वाहन हवाई हमले की जद में आ गए जिनमें सवार छह लोगों की मौत हो गई।
Air strikes target Iraqi militia convoy north of Baghdad, killing six people, an Iraqi army source says: Reuters https://t.co/BuAO3ffqfd
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिकी हवाई हमले में मार दिया गया है। अमेरिका के इस कदम से खाड़ी क्षेत्र में नाटकीय रूप से तनाव काफी बढ़ गया है।
जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स फोर्स के प्रमुख और इसके क्षेत्रीय सुरक्षा हथियारों के रचयिता थे। उन्हें शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया। हमले में इराक के शक्तिशाली हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल का उपप्रमुख भी मारा गया।