लाइव न्यूज़ :

बाल कल्याण फंड के घोटाले के आरोप में घिरी इस देश की सरकार, तो पूरे कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

By अनुराग आनंद | Updated: January 16, 2021 13:12 IST

घोटाले के आरोप के बाद जांच दल ने पाया कि बाल कल्याण भुगतानों में काफी ज्यादा हेरा-फेरी हुई है। इसके बाद मार्क रुटे ने कैबिनेट के साथ इस्तीफा देने का फैसला किया।

Open in App
ठळक मुद्देमार्क रुटे की सरकार अभी 17 मार्च को नीदरलैंड में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होने तक कार्यभार संभालेगी।अपने भाषण में मार्क रुटे ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में नीदरलैंड के सम्राट विलियम अलेक्जेंडर को सूचित कर दिया था।

नई दिल्ली: आमतौर पर देखा गया है कि घोटाले के आरोप के बावजूद नेता अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। काफी कम मौके ऐसे आए हैं, जब खुद पर लग रहे किसी आरोप के तुरंत बाद कोई नेता अपनी गलती को स्वीकार कर या फिर निर्दोष साबित होने तक के लिए पद छोड़ दे। 

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और उनकी पूरी कैबिनेट ने बाल कल्याण भुगतानों की जांच से जुड़े से एक घोटाले की राजनीतिक जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। 

द गार्डियन के मुताबिक, जांच में पता चला है कि इस घोटाले में अभिभावकों पर गलत रूप से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इस आरोप पर जांच के बाद ही सरकार ने इस्तीफा देने का मन बना लिया। 

नीदरलैंड में चुनाव होने तक मार्क रुटे की सरकार ही कार्यभार संभालेगी-

हालांकि, रुटे की सरकार अभी 17 मार्च को नीदरलैंड में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होने तक कार्यभार संभालेगी। टेलिविजन पर देश को संबोधित अपने भाषण में रुटे ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में नीदरलैंड के सम्राट विलियम अलेक्जेंडर को सूचित कर दिया था और वादा किया था कि उनकी सरकार प्रभावित माता-पिता को जल्द से जल्द मुआवजा देने और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए काम करना जारी रखेगी।

प्रधानमंत्री मार्क रुटे बोले पूरी प्रणाली विफल रही तो जिम्मेदारी लेनी होगी-

मार्क रुटे ने कहा, 'हम सभी का मानना है कि यदि पूरी प्रणाली विफल हो गई है तो, हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और...हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मैंने पूरी कैबिनेट के इस्तीफे की सम्राट के समक्ष पेशकश की।' रुटे के इस्तीफे के बाद, उनके इस पद पर बने रहने के एक दशक का समापन हो गया।

चुनाव में मार्क रुटे की पार्टी को बढ़त मिलने की संभावना-

हालांकि, उनकी पार्टी को चुनाव जीतने की उम्मीद है और अगली सरकार बनाने के वास्ते वार्ता शुरू करने की स्थिति में वह सबसे आगे हैं। यदि वह नया गठबंधन बनाने में सफल हो जाते है तो रुटे के फिर से प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। माना यह भी जा रहा है कि घोटाले के आरोप के बाद गलती स्वीकार कर पूरी सरकार के इस्तीफे के बाद लोगों के मन में मार्क की छवि खराब होने की बजाय और बेहतर हो सकती है। 

टॅग्स :नीदरलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य350 मरीजों में से 290 या 83.1 प्रतिशत मरीज दवा प्रतिरोधी जीवाणुओं के वाहक हो सकते?, नीदरलैंड, भारत, इटली और अमेरिका में 1,244 मरीजों पर रिसर्च

विश्वAmsterdam stabbing: नीदरलैंड के एम्सटर्डम में चाकूबाजी?, 5 घायल, 1 अरेस्ट

कारोबारRich Indians: अपना देश क्यों छोड़ रहे हैं अमीर भारतीय?, 2023 में 5100 और 2024 में 4300 करोड़पति छोड़ चुके भारत!

क्रिकेटIndia spin play 2024: स्पिन खेलने में बादशाह, आखिर क्यों ढेर हो रहे भारतीय शेर!, नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोएशे सीखाएंगे गुर

विश्वParis 2024 Olympics: 5000, 10000 मीटर और मैराथन में पदक, एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतकर किया कारनामा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद