नीदरलैंड ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के भय से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: December 20, 2020 16:16 IST2020-12-20T16:16:54+5:302020-12-20T16:16:54+5:30

Netherlands bans UK flights fearing new type of corona virus | नीदरलैंड ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के भय से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

नीदरलैंड ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के भय से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

द हेग, 20 दिसंबर (एपी) नीदरलैंड ने दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद कम से कम इस साल के अंत तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ताकि इसका प्रकोप उसकी सीमा तक नहीं पहुंचे।

नीदरलैंड द्वारा लागू प्रतिबंध रविवार सुबह से प्रभावी हो गया और सरकार ने कहा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा लंदन और आसपास के इलाकों के लिए शनिवार को उठाए गए सख्त कदम के मद्देनजर यह फैसला कर रही है।

नीदरलैंड ने कहा कि वह ब्रिटेन से वायरस के नए रूप को आने से रोकने के लिए यूरोपीय संघ के अन्य देशों के साथ विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा करेगा।

इससे पहले जॉनसन ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस का नया रूप सामने आया है जो पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है और लंदन और दक्षिण इंग्लैंड में तेजी से संक्रमण फैला सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netherlands bans UK flights fearing new type of corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे