नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका
By भाषा | Updated: December 20, 2020 01:46 IST2020-12-20T01:46:00+5:302020-12-20T01:46:00+5:30

नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका
तेल अवीव,19 दिसंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया।
नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है।
उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।