नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 940 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:22 IST2021-10-31T22:22:36+5:302021-10-31T22:22:36+5:30

Nepal evacuates 940 of its citizens from Afghanistan | नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 940 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 940 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 31 अक्टूबर अफगानिस्तान में अगस्त महीने में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद नेपाल सरकार ने अपने 940 नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला है। यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अफगानिस्तान से रविवार को 32 नेपाली नागरिक काठमांडू पहुंचे।

बयान में कहा गया है, ‘‘नेपाल सरकार ने संकटग्रस्त अफगानिस्तान से 32 और नेपाली नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इसके साथ ही अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले गए कुल नेपाली कामगारों की संख्या 940 हो गई है।’’

बचाए गए नेपाली नागरिक बिना औपचारिक कार्य मंजूरी हासिल किए वहां नौकरी की तलाश में गए थे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘अब अफगानिस्तान में फंसे अधिकतर नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में तैनात नेपाली नागरिकों को ही वापस नहीं लाया गया है।’’

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षित निकालने के काम में सहयोग करने वाले देशों के प्रति नेपाल सरकार ने आभार जताया है।

अफगानिस्तान से नेपाली कामगारों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने नयी दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास में एक टीम का गठन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal evacuates 940 of its citizens from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे