बाइडन-पुतिन के बीच वार्ता में उठा नवलनी का मुद्दा

By भाषा | Updated: June 17, 2021 16:37 IST2021-06-17T16:37:16+5:302021-06-17T16:37:16+5:30

Navalny issue raised in Biden-Putin talks | बाइडन-पुतिन के बीच वार्ता में उठा नवलनी का मुद्दा

बाइडन-पुतिन के बीच वार्ता में उठा नवलनी का मुद्दा

वाशिंगटन, 17 जून अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष मानवाधिकार का मुद्दा उठाते रहेंगे क्योंकि यह मूल सिद्धांत है जिसके लिए उनका देश खड़ा हुआ है।

पुतिन ने स्वीकार किया कि बाइडन ने उनके साथ मानवाधिकारों के मुद्दों को उठाया, जिसमें विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का मुद्दा भी शामिल था।

रूसी राष्ट्रपति ने नवलनी की कैद की सजा के निर्णय का बचाव किया और रूस के विपक्षी नेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर अमेरिका में घरेलू उथल-पुथल का उल्लेख किया जिसमें ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ विरोध प्रदर्शन और छह जनवरी को कैपिटल में हुई हिंसा शामिल है।

पुतिन ने कहा कि नवलनी जिसके हकदार थे उन्हें, वही मिला है।

नवलनी पुतिन के सबसे प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं जिन्हें जर्मनी से रूस लौटने के बाद जनवरी में गिरफ्तार कर लिया गया था।

रूस के विपक्षी नेता ने खुद को नर्व एजेंट जहर दिए जाने के बाद पांच महीने तक जर्मनी में इलाज कराया था। वह इस हमले के लिए रूसी प्रतिष्ठान क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराते हैं।

हालांकि, रूसी अधिकारियों ने नवलनी को जहर देने में संलिप्तता से इनकार किया है।

नवलनी को 2014 में गबन के एक मामले दोषी पाए जाने पर निलंबित सजा का उल्लंघन करने के मामले में 30 महीने कैद की सजा सुनाई गई है। उन्होंने गबन के मामले में संलिप्तता से इनकार करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navalny issue raised in Biden-Putin talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे