नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे

By भाषा | Updated: June 14, 2021 19:01 IST2021-06-14T19:01:47+5:302021-06-14T19:01:47+5:30

NATO nations will also fight together against attacks in space | नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे

नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे

ब्रसेल्स, 14 जून (एपी) नाटो राष्ट्र सोमवार को अपने सामूहिक रक्षा प्रावधान ''सबके लिए एक, एक के लिए सब'' को और व्यापक करते हुए इसमें अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ने का आह्वान करेंगे। इस सैन्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के समझौते के अनुच्छेद पांच के मुताबिक, गठबंधन के 30 में से किसी भी सहयोगी पर हमले को सभी पर हमला माना जाएगा। अब तक यह केवल पारंपरिक सैन्य हमलों जैसे जल, थल व वायु से संबंधित था लेकिन हाल ही में इसमें साइबर हमलों को भी जोड़ा गया था।

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, '' मैं समझता हूं कि हमारा अनुच्छेद पांच बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके तहत, किसी एक पर हुए हमले को सभी पर हमला माना जाएगा ओर हम सब प्रतिक्रिया देंगे। इस शिखर सम्मेलन में हम इस बात को भी साफ करेंगे कि अंतरिक्ष से संबंधित हमलों को भी अनुच्छेद पांच के अंतर्गत माना जाएगा।''

पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले करीब 2000 में से आधे उपग्रहों का संचालन नाटो देशों के पास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATO nations will also fight together against attacks in space

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे