नाटो व यूरोपीय संघ ने भी व्यापारिक जहाज पर हमले को लेकर ईरान की निंदा की
By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:45 IST2021-08-03T18:45:21+5:302021-08-03T18:45:21+5:30

नाटो व यूरोपीय संघ ने भी व्यापारिक जहाज पर हमले को लेकर ईरान की निंदा की
ब्रुसेल्स, तीन अगस्त (एपी) नाटो सैन्य गठबंधन और यूरोपीय संघ ने अरब सागर में पिछले हफ्ते एक व्यापारिक जहाज पर ईरान के कथित हमले को लेकर मंगलवार को निंदा करते हुए तेहरान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करने का आग्रह किया।
पिछले बृहस्पतिवार को ‘एमवी मर्सर स्ट्रीट’ पर ड्रोन हमले में ब्रिटेन और रोमानिया के एक-एक नागरिक की मौत हो गई थी। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच हुए परमाणु समझौते के टूटने को लेकर सालों के तनाव के बाद यह क्षेत्र में वाणिज्य पोत पर पहला घातक ज्ञात हमला था।
नाटो के प्रवक्ता डेलान व्हाइट ने कहा कि 30 देशों का संगठन ओमान के अपतटीय क्षेत्र में एमवी मर्सर स्ट्रीट पर हाल में किए गए घातक हमले की कड़ी निंदा करने में अमेरिका, ब्रिटेन और रोमानिया के साथ शामिल हो गया है और “ रोमानिया तथा ब्रिटेन को हुए नुकसान के लिए उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।”
इस बीच ईयू ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घटना की व्यापक स्वतंत्र जांच की मांग की।
यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता नबीला मस्सरली ने कहा, “ ऐसे कृत्य क्षेत्र में नौवहन की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के विपरीत हैं और अस्वीकार्य हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।