अफगानिस्तान में राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:03 IST2021-11-07T18:03:21+5:302021-11-07T18:03:21+5:30

Nationwide polio eradication campaign begins in Afghanistan | अफगानिस्तान में राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

अफगानिस्तान में राष्ट्रव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू

इस्लामाबाद, सात नवंबर (एपी) तालिबान द्वारा संचालित अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य 5 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाना है।

अफगानिस्तान पर नियंत्रण से पहले पिछले तीन वर्षों से, तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित टीकाकरण टीमों को अपने नियंत्रण वाले कुछ हिस्सों में घर-घर अभियान चलाने से मना कर दिया था ।

तालिबान समूह को इस बात का स्पष्ट संदेह था कि (टीकाकरण) टीम के सदस्य पिछली सरकार या पश्चिमी देशों के जासूस हो सकते हैं।

प्रतिबंध एवं संघर्ष के कारण पिछले तीन साल में 33 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका है।

तालिबान के कार्यवाहक सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डा कलंदर एबाद ने बताया, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अगर नहीं किया गया तो यह हमारे बच्चों को मार देगी अथवा उन्हें स्थायी तौर पर विकलांग बना देगी । इसलिये, एक मात्र उपाय टीकाकरण को लागू करना है ।’’

अफगानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान दुनिया में दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो स्थानिक है और यह बीमारी बच्चों में आंशिक पक्षाघात का कारण बन सकती है।

देश 2010 से नियमित टीकाकरण अभियान चला रहा है जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को टीका देते हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं, क्योंकि माताओं और बच्चों तक उनकी पहुंच बेहतर और आसान है ।

एबाद ने बताया कि देशभर में चार दिवसीय अभियान सोमवार से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nationwide polio eradication campaign begins in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे