म्यांमार के सैन्य शासकों ने पिछले साल के चुनाव की जांच की योजना बनाई
By भाषा | Updated: February 3, 2021 17:43 IST2021-02-03T17:43:08+5:302021-02-03T17:43:08+5:30

म्यांमार के सैन्य शासकों ने पिछले साल के चुनाव की जांच की योजना बनाई
यंगून, तीन फरवरी (एपी) म्यांमार में सोमवार के तख्तापलट के बाद बनी सैन्य सरकार पिछले साल के चुनावों में कथित धोखाधड़ी की जांच की योजना बना रही है और कोविड-19 महामारी और अर्थव्यवस्था को भी प्राथमिकता देगी। एक अखबार ने म्यांमार के एक नेता के हवाले से यह जानकारी दी।
राज्य द्वारा संचालित ग्लोबल न्यू लाइट आफ म्यामांर ने कहा कि वरिष्ठ जनरल मिन आंग हालिंग ने राजधानी में अपनी नई सरकार की पहली बैठक में मंगलवार को आगामी कदमों की घोषणा की।
सेना ने कहा था कि आंग सान सू ची की निर्वाचित नागरिक सरकार को हटाने का एक कारण यह था कि वह कथित व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही ।
राज्य केंद्रीय चुनाव आयोग ने सैन्य अधिग्रहण से चार दिन पहले घोषणा की थी कि मतदान को लेकर कोई खास समस्या नहीं है।
सेना ने घोषणा की है कि वह एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति के तहत सत्ता चलायेगी, और फिर चुनाव आयोजित करेगी जिसमें जीतने वाले सरकार का कार्यभार संभालेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।