म्यांमा के तेजतर्रार भिक्षु वीराथु जेल से रिहा

By भाषा | Updated: September 7, 2021 01:15 IST2021-09-07T01:15:47+5:302021-09-07T01:15:47+5:30

Myanmar's flamboyant monk Wirathu released from prison | म्यांमा के तेजतर्रार भिक्षु वीराथु जेल से रिहा

म्यांमा के तेजतर्रार भिक्षु वीराथु जेल से रिहा

बैंकॉक, छह सितंबर (एपी) म्यांमा के राष्ट्रवादी बौद्ध भिक्षु को सोमवार को जेल से रिहा कर दिया गया। वह मुस्लिम विरोधी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। देश की पूर्ववर्ती असैन्य सरकार के खिलाफ असंतोष पैदा करने का प्रयास करने के आरोप हटाए जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया।

वीराथु के मित्र और बौद्ध भिक्षु कार्यकर्ता पार माउंट खा ने पुष्टि की कि आरोप हटा लिए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि वीराथु को रिहा कर दिया गया है। हम उनकी रिहाई का स्वागत करते हैं।’’

ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ‘पीपुल मीडिया’ ने कहा कि उसे मेजर जनरल जाव मिन तुन ने वीराथु की रिहाई की पुष्टि की है।

मेजर जनरल जाव मिन तुन म्यामां की सेना के प्रवक्ता हैं जो तातमादाव के नाम से जाने जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar's flamboyant monk Wirathu released from prison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे