सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में अनेक विस्फोट, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:18 IST2021-06-04T14:18:04+5:302021-06-04T14:18:04+5:30

Multiple explosions at army factory in Serbia, people evacuated | सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में अनेक विस्फोट, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में अनेक विस्फोट, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बेलग्राद (सर्बिया), चार जून (एपी) मध्य सर्बिया में सेना की आयुध फैक्ट्री में बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे कई विस्फोट हुए जिसके कारण वहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा नजदीक के इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालना पड़ा हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

विस्फोट बेलग्राद से 140 दूर दक्षिण में कासाक स्थित स्लोबोदा फैक्ट्री के आयुध डिपो में हुए। यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए तथा भयंकर आग लग गई।

पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

सर्बिया के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक भी विस्फोटों की आवाज आती रही।

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मी हालात का जायजा लेने के लिए 24 घंटे बाद ही फैक्ट्री के भीतर जा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multiple explosions at army factory in Serbia, people evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे