जर्मनी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने वाले विधेयक का सांसदों ने किया समर्थन

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:06 IST2021-12-10T19:06:19+5:302021-12-10T19:06:19+5:30

MPs support a bill making vaccination mandatory for health workers in Germany | जर्मनी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने वाले विधेयक का सांसदों ने किया समर्थन

जर्मनी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने वाले विधेयक का सांसदों ने किया समर्थन

बर्लिन, 10 दिसंबर (एपी) जर्मनी के सांसदों ने अस्पताल और नर्सिंग होम के कर्मचारियों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाना अनिवार्य बनाने वाले विधेयक का समर्थन किया।

निचले सदन में मतविभाजन के दौरान डाले गए 689 मतों में से 571 इसके पक्ष में और 80 इसके खिलाफ थे, वहीं 38 सांसदों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है। इस विधेयक को अभी उच्च सदन द्वारा अनुमोदित कराने की आवश्यकता है। यह प्रक्रिया शुक्रवार को बाद में होने की संभावना है।

विधेयक अस्पतालों और नर्सिंग होम के कर्मचारियों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाना जरूरी बनाता है और जो कर्मी यह टीका नहीं लगवाएंगे उन्हें नौकरी खोने का जोखिम उठाना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लौतरबक ने संसद को बताया कि यह सही नहीं है कि विशेष रूप से जोखिम वाले व्यक्तियों के साथ काम करने वाले कुछ लोगों को अभी भी टीका नहीं लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह टीका विधेयक आवश्यक है क्योंकि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि, दो साल की महामारी के बाद, जिन लोगों ने हमें अपनी देखभाल सौंपी है, वे संस्थानों में अनावश्यक रूप से मर रहे हैं क्योंकि बिना टीका लगाये लोग वहां काम करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPs support a bill making vaccination mandatory for health workers in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे