गोमांस का निर्यात करने वालों में ज्यादातर भाजपा समर्थक: सिद्धरमैया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:40 IST2020-12-11T20:40:07+5:302020-12-11T20:40:07+5:30

Most BJP supporters among beef exporters: Siddaramaiah | गोमांस का निर्यात करने वालों में ज्यादातर भाजपा समर्थक: सिद्धरमैया

गोमांस का निर्यात करने वालों में ज्यादातर भाजपा समर्थक: सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 11 दिसंबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा समर्थक देश में सबसे प्रमुख गोमांस निर्यातकों में शामिल हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लाए गए गोहत्या निषेध विधेयक को ‘‘ दमनकारी और अवैज्ञानिक’’ करार दिया।

सिद्धरमैया ने गोमांस के निर्यात और देशभर में एक समान नीति की मांग की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “गोमांस निर्यात में शामिल अधिकतर लोग भाजपा के हैं। आप उनके नाम देखिये, वह सभी भाजपा के समर्थक हैं।”

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का हवाला देते हुए सिद्धरमैया ने पिछले कुछ सालों का आंकड़ा दिया और कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से गोमांस के निर्यात में वृद्धि आई है।

उन्होंने कहा, “इसलिए मैं मांग करता हूं कि गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगे और देशभर में एक समान नीति लागू हो।”

उन्होंने कहा कि 2012-13 में गोमांस निर्यात 10.76 लाख टन था जो 2014-15 में बढ़कर 14.75 लाख टन हो गया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद तीन साल तक निर्यात 13 लाख टन से अधिक रहा।

सिद्धरमैया ने कहा, “क्या भाजपा ने इस पर नियंत्रण किया। एक तरफ तो आप निर्यात के लिए अनुमति देते हैं और उससे धन कमाने के लिए प्रोत्साहन देते हैं। दूसरी तरफ आप बिना सोचे समझे ऐसे कानून लाते हैं।”

सिद्धरमैया ने गोहत्या निषेध विधेयक को दमनकारी, अवैज्ञानिक और किसान विरोधी करार दिया और कहा कि इसके सामाजिक या आर्थिक प्रभाव पर कोई अध्ययन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most BJP supporters among beef exporters: Siddaramaiah

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे