पाकिस्तान में मस्जिद का गुम्बद गिरा, तीन की मौत
By भाषा | Updated: February 12, 2021 14:56 IST2021-02-12T14:56:49+5:302021-02-12T14:56:49+5:30

पाकिस्तान में मस्जिद का गुम्बद गिरा, तीन की मौत
लाहौर, 12 फरवरी पाकिस्तान के लाहौर में एक निर्माणाधीन मस्जिद का गुम्बद गिर जाने की घटना में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गये। मीडिया में शुक्रवार को आयी खबर में इसकी जानकारी दी गयी।
डॉन समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि यह घटना बृहस्पतिवार को मनावान स्थित अल हफीज गार्डेन हाउसिंग सोसाइटी में हुयी, जहां यह मस्जिद बनायी जा रही थी ।
अखबार की खबर में कहा गया है कि बचावकर्मियों ने एक शव बाहर निकाला जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
खबर में कहा गया है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।