लाइव न्यूज़ :

Russia-Ukraine War: मॉम, डैड, आई लव यू, रूसी हमले के दौरान यूक्रेनी सैनिक का ये कहते वायरल हुआ वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: February 25, 2022 10:36 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं। रूसी हमले के बीच एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने माता-पिता को याद कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देवीडियो में यूक्रेनी सैनिक अपने माता-पिता के प्रति प्रेम का इजहार करता नजर आयाहमले की बात करते हुए सैनिक ने कहता है, मॉम, डैड आई लव यूरूसी हमले में अबतक 137 लोगों की जानें जा चुकी हैं

कीवः रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर युद्ध का ऐलान कर दिया। तब से ही यूक्रेन के कई शहरों में गोलीबारी, धमकों की आवाजें गूंज रही हैं।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं। रूसी हमले के बीच एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने माता-पिता को याद कर रहा है।

यूक्रेनी सैनिक वीडियो में बता रहा है कि उसके देश पर हमला हुआ है। इसके साथ ही वह अपने माता-पिता के प्रति प्रेम का इजहार कर रहा है। यूक्रेनी सैनिक वीडियो में कहता है, मॉम, डैड आई लव यू ( मां, पापा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं)। यूक्रेनी सैनिक के ये बात कहते हुए उसके चेहरे पर डर के भाव भी साफ नजर आते हैं। वह एक गहरी सांस लेता है और कहता है मॉम, डैड आई लव यू।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेनी सैनिकों को बताया योद्धा

रूस के यूक्रेन पर हमले के दूसरे दिन यानी आज राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गईं। यूक्रेन पर रूस के हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को रूसी सैनिकों ने हमले जारी रखे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने युद्ध में लगे सैनिको को शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश में ‘‘योद्धा’’ बताया। उन्होंने कहा कि हमले में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।

वे लोगों को मार रहे हैं और शहरी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैंः यूक्रेनी राष्ट्रपति

जेलेंस्की ने कहा कि रूस का दावा है कि वह केवल सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है लेकिन आवासीय क्षेत्रों पर भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ वे लोगों को मार रहे हैं और शहरी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। यह गलत है और इसकी माफी कभी नहीं मिलेगी।’’राष्ट्रपति ने कहा कि ओडेसा क्षेत्र के जमीनयी द्वीप के सभी सीमा रक्षक गुरुवार को मारे गए। यूक्रेन की सीमा सुरक्षा सेवा ने तड़के बताया कि रूस ने द्वीप को अपने कब्जे में ले लिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस से लड़ने के लिए 'अकेला छोड़ दिया'।

गुरुवार को मध्य कीव में यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के खुफिया मुख्यालय पर काला धुआं उठता देखा गया, हालांकि इमारत बरकरार दिखाई दी। यूक्रेन ने कहा कि उसके कुछ सैन्य कमांड सेंटर रूसी मिसाइल हमलों से प्रभावित हुए हैं। इससे पहले, यूक्रेन की सेना ने कहा था कि उसने पूर्वी शहर खार्किव के पास एक सड़क पर चार रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया था। लुहान्स्क क्षेत्र के एक शहर के पास 50 सैनिकों को मार डाला था और देश के पूर्व में एक छठे रूसी विमान को भी मार गिराया था।

वहीं रूस की TASS समाचार एजेंसी ने गुरुवार को संघीय सुरक्षा सेवा का हवाला देते हुए बताया कि अज़ोव के समुद्र में एक यूक्रेनी मिसाइल हमले से दो रूसी नागरिक मालवाहक जहाज मारे गए, जिससे हताहत हुए। इस बीच, यूक्रेन के केंद्रीय बैंक ने विदेशी मुद्रा नकद निकासी को निलंबित कर दिया है और सीमित कर दिया है। ये सब रूस के आक्रमण से संपत्ति में गिरावट के कारण किया गया ताकि लोगों द्वारा मुद्रा की निकासी कम हो।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद