मॉडर्ना ने किशोरों के लिए टीका इस्तेमाल की अनुमति मांगी
By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:16 IST2021-06-07T20:16:35+5:302021-06-07T20:16:35+5:30

मॉडर्ना ने किशोरों के लिए टीका इस्तेमाल की अनुमति मांगी
एम्सटर्डम, सात जून (एपी) मॉडर्ना इंक ने किशोरों पर अपने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए यूरोपीय दवा एजेंसी से अनुमति मांगी है।
मॉडर्ना ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इसने 27 देशों के यूरोपीय संघ के पास सशर्त विपणन मंजूरी के लिए आंकड़े पेश किए हैं ताकि अपने कोरोना वायरस टीके का विस्तार बच्चों तक कर सके। कंपनी को 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए जनवरी में टीका देने की मंजूरी मिली थी। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यूरोपीय संघ में बच्चों के लिए कोविड-19 का यह दूसरा टीका होगा। पिछले महीने यूरोपीय दवा नियामक ने फाइजर एवं बायोएनटेक के टीके को 12 से 15 वर्ष तक के उम्र के किशोरों को लगाने की मंजूरी दी थी।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं कि मॉडर्ना का कोविड-19 टीका किशोरों में कोरोना वायरस को रोकने में काफी प्रभावी रहा।’’ मॉडर्ना ने अमेरिका और कनाडा में भी अपने टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।