मिनियापोलिस सिटी काउंसिल ने जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ 2.7 करोड़ डॉलर में समझौता किया

By भाषा | Updated: March 13, 2021 01:10 IST2021-03-13T01:10:16+5:302021-03-13T01:10:16+5:30

Minneapolis City Council signs agreement with George Floyd's family for $ 2.7 million | मिनियापोलिस सिटी काउंसिल ने जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ 2.7 करोड़ डॉलर में समझौता किया

मिनियापोलिस सिटी काउंसिल ने जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ 2.7 करोड़ डॉलर में समझौता किया

मिनियापोलिस (अमेरिका), 12 मार्च (एपी) अमेरिका के मिनियापोलिस शहर की सिटी काउंसिल ने पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मुकदमे में उसके परिवार के साथ शुक्रवार को 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर में समझौता किया।

फ्लॉयड परिवार के वकील बेन क्रम्प ने दोपहर एक बजे एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 25 मई को एक पूर्व श्वेत अधिकारी डेरेक चाउविन ने लगभग नौ मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों से दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और देशभर में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गईं।

फ्लॉयड के परिवार ने जुलाई में शहर प्रशासन के खिलाफ संघीय नागरिक अधिकार के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया, उनकी मृत्यु के लिए चाउविन और तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया। उसमें आरोप लगाया गया कि शहर ने अपने पुलिस बल में अत्यधिक बल प्रयोग, नस्लवाद की संस्कृति को पनपने दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minneapolis City Council signs agreement with George Floyd's family for $ 2.7 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे