फ्रांस के तट पर प्रवासी की ट्रेन से कुलचने से मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2021 15:30 IST2021-11-05T15:30:21+5:302021-11-05T15:30:21+5:30

फ्रांस के तट पर प्रवासी की ट्रेन से कुलचने से मौत
पेरिस, पांच नवंबर (एपी) फ्रांस के उत्तरी तट पर एक ट्रेन की टक्कर में इरीट्रिया के एक प्रवासी की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । फ्रांस का यह इलाका प्रवासियों के लिए ब्रिटेन जाने का एक प्रमुख केंद्र है।
हाउत्स-द-फ़्रांस क्षेत्र के परिवहन उपाध्यक्ष फ्रैंक धेरसिन ने बताया कि कैलिस में बृहस्पतिवार को हुये इस हादसे के घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि दो अन्य को मामूली चोट आई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।