मेक्सिको के राष्ट्रपति ने की बाइडन से फोन पर बात

By भाषा | Updated: December 20, 2020 08:19 IST2020-12-20T08:19:39+5:302020-12-20T08:19:39+5:30

Mexico's president spoke to Biden over the phone | मेक्सिको के राष्ट्रपति ने की बाइडन से फोन पर बात

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने की बाइडन से फोन पर बात

मेक्सिको सिटी, 20 दिसंबर (एपी) मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की।

ओब्राडोर ने बताया कि उन्होंने बाइडन से शनिवार को फोन पर बात की।

इससे पांच दिन पहले ही ओब्राडोर ने बाइडन को बड़ा नीरस सा पत्र लिखा था। उन्होंने बाइडन को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘‘हम हमारे लोगों और देशों की भलाई के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’

ओब्राडोर और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलासोनारो ने अमेरिकी निर्वाचन मंडल द्वारा बाइडन की जीत की घोषणा के बाद ही उन्हें बधाई दी है। इन दोनों लातिन अमेरिकी नेताओं को अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मित्र माना जाता है।

ओब्राडोर ने कहा कि उन्होंने पत्र लिखने के लिए निर्वाचन मंडल का मतदान होने तक सोच-समझकर इंतजार किया। पत्र में मेक्सिको के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने की परोक्ष चेतावनी भी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico's president spoke to Biden over the phone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे