मेक्सिको की संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 11, 2020 10:02 IST2020-12-11T10:02:43+5:302020-12-11T10:02:43+5:30

Mexico's parliament approves legislation prohibiting beating of children | मेक्सिको की संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी

मेक्सिको की संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी

मेक्सिको सिटी, 11 दिसंबर (एपी) मेक्सिको की संसद के निचले सदन ने माता-पिता, देखभाल करने वालों, शिक्षकों या अभिभावकों द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के शारीरिक दंड पर रोक लगाने संबंधी एक कानून को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा अनुमान है कि एक से 14 साल के बीच के 63 प्रतिशत बच्चों ने शारीरिक दंड झेला है।

कांग्रेस के अनुसार ढकेलना,नोचना, काटना, बाल अथवा कान खींचना या नाबालिगों को किसी भी असुविधाजनक स्थिति में लाने संबंधी व्यवहार को गैरकानूनी घोषित किया जाएगा।

कानून को अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico's parliament approves legislation prohibiting beating of children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे