दक्षिण मेक्सिको-यूएसजीसी में 7.5 तीव्रता का भूकंप
By IANS | Updated: February 17, 2018 11:19 IST2018-02-17T08:41:56+5:302018-02-17T11:19:47+5:30
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई।

दक्षिण मेक्सिको-यूएसजीसी में 7.5 तीव्रता का भूकंप
दक्षिणी मेक्सिको में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई।
7.5 magnitude earthquake strikes southern Mexico- USGS.
— ANI (@ANI) February 17, 2018
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ओक्साका रहा। सीएनएन के मुताबिक, ओक्साका में आपातकाल प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार रात को भूकंप के दौरान सिर्फ संपत्ति नष्ट हुई है, किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई है।
यूएसजीएस ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई लेकिन बाद में इसमें संशोधन किया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने उपलब्ध सभी आंकड़ों के आधार पर सुनामी की खतरा नहीं बताया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट्वीट कर कहा, "भूकंप प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया गया है।"सीएनएन के मुताबिक, मेक्सिको में सितंबर 2017 में आए भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई थी।