मेक्सिको: 19 शव पुल से लटके और सड़क के किनारे मिले, बैनर पर लिखा- देशभक्त बनिए, वियाग्रा को खत्म कीजिए 

By भाषा | Updated: August 9, 2019 13:05 IST2019-08-09T13:05:57+5:302019-08-09T13:05:57+5:30

Mexico: पश्चिमी राज्य मिचोआकान के अभियोजक ने लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। इसे मादक पदार्थ का धंधा करने वाले गिरोहों द्वारा हिंसा की वापसी माना जा रहा है, जो मेक्सिको में वर्ष 2006-2012 के बीच अपने चरम पर थे।

Mexico: 19 bodies found hanging from bridges and abandoned on roads | मेक्सिको: 19 शव पुल से लटके और सड़क के किनारे मिले, बैनर पर लिखा- देशभक्त बनिए, वियाग्रा को खत्म कीजिए 

File Photo

Highlightsक्सिको पुलिस ने एक पुल से लटक रहे नौ शव और सड़क के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में सात शव बरामद किए। सड़क से थोड़ी दूर पर तीन और शव बरामद किए गए हैं। कुल मिला कर 19 शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किए

मेक्सिको पुलिस ने एक पुल से लटक रहे नौ शव और सड़क के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में सात शव बरामद किए। सड़क से थोड़ी दूर पर तीन और शव बरामद किए गए हैं। कुल मिला कर 19 शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किए। पुल से लटकते शव के पास एक बैनर भी मिला है जिसमें ड्रग माफिया ने प्रतिद्वन्द्वियों को धमकी दी है।

पश्चिमी राज्य मिचोआकान के अभियोजक ने लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। इसे मादक पदार्थ का धंधा करने वाले गिरोहों द्वारा हिंसा की वापसी माना जा रहा है, जो मेक्सिको में वर्ष 2006-2012 के बीच अपने चरम पर थे। उस दौर में प्रशासन और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को संदेश देने के लिए लोगों की हत्या कर शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता था।

मिचोआकान के अटॉर्नी जनरल एड्रियन लोपेज सोलिज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुल से बरामद दो शव अर्धनग्न अवस्था में थे और उनके गले में फंदा था। एक क्षतविक्षत शव महिला का है।

पीड़ित उरुपान शहर के हैं जिन्हें गोली मारी गई है। कुछ शवों के हाथ बंधे हुए हैं। शव के पास से बरामद बैनर स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कुख्यात गैंग जलिस्को को इंगित करता है। बैनर में लिखा है ‘‘देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिये।’’ 

Web Title: Mexico: 19 bodies found hanging from bridges and abandoned on roads

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे