पाकिस्तान में जेयूआईएफ से जुड़े मौलवी और दो अन्य की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: February 28, 2021 20:03 IST2021-02-28T20:03:50+5:302021-02-28T20:03:50+5:30

पाकिस्तान में जेयूआईएफ से जुड़े मौलवी और दो अन्य की गोली मारकर हत्या
इस्लामाबाद, 28 फरवरी पाकिस्तान में मौलाना फजलुर रहमान के संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआईएफ) के सदस्य और प्रमुख स्थानीय मौलवी मुफ्ती इकरामुर रहमान, उनके बेटे और एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शनिवार देर रात की है जब भारा काहू क्षेत्र में इकरामुर रहमान अपनी कार की तरफ जा रहे थे।
इस हमले में उनके 13 वर्षीय बेटे समीउल्ला और एक छात्र की भी मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस अधिकारी शहजाद खान ने मीडिया को बताया कि हमले में कम से कम तीन लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि इकरामुर रहमान, समीउल्ला और छात्र को कई गोलियां लगी थीं जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इकरामुर रहमान, जेयूआईएफ से जुड़े थे जिसके अध्यक्ष फजलुर रहमान पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रमुख हैं जो पाकिस्तान में विपक्षी दलों का एक गठबंधन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।