पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को एनएबी (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) ने गिरफ्तार कर लिया है। वो अपने पिता से मिलने कोट लखपत जेल जा रही थी।
डॉन न्यूज टीवी की मुताबिक चौधरी सुगर मिल्स केस में उनसे 6 सवाल पूछे गए थे जिनका आज दोपहर तीन बजे तक जवाब देना था। लेकिन उससे पहले ही कोट लखपत जेल पहुंचकर पीएमएल की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज को एनएबी ने हिरासत में ले लिया।
अकाउंटेबिलिटी जज मोहम्मद बशीर ने पिछले साल 6 जुलाई को नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को क्रमशः 10 साल और सात साल की सजा सुनाई थी। हालांकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मरियम सजा बर्खास्त कर दी और उन्हें रिहा कर दिया था।