लाइव न्यूज़ :

चीन को लेकर क्या सोचती है दुनिया, 14 विकसित देशों में हुआ सर्वे तो सामने आई ये सच्चाई

By भाषा | Updated: October 7, 2020 08:51 IST

‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि दुनिया के कई देशों में चीन को लेकर नकारात्मक धारणाएं तेजी से बढ़ी हैं। इसमें एक प्रमुख कारण कोरोना वायरस है।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया के 14 देशों में किए गए सर्वेक्षण से खुलासा, चीन को लेकर तेजी से बढ़ रही हैं नकारात्मक धारणाएं सर्वे में शामिल देशों के ज्यादातर नागरिक चीन के नेता शी जिनपिंग पर भी भरोसा नहीं करते हैं

ताइपे: ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया के कई विकसित देशों, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में चीन के प्रति नकारात्मक धारणाएं तेजी से बढ़ी है। यह सर्वे मंगलवार को उस समय सामने आया है जब चीन अपने पड़ोसियों सहित दुनियाभर के कई देशों के साथ विभिन्न व्यापारिक और राजनयिक विवादों में लिप्त है।

14 देशों में चीन को लेकर सर्वेक्षण

दुनिया के 14 देशों में किए गए सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी है कि अधिकांश लोगों का चीन के प्रति प्रतिकूल दृष्टिकोण था। टेलीफोन के जरिए 10 जून से तीन अगस्त तक किए गए सर्वेक्षण में 14,276 वयस्कों को शामिल किया गया था।

सर्वे के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में, 81 प्रतिशत लोगों का कहना है कि चीन के प्रति उनका दृष्टिकोण प्रतिकूल है। पिछले वर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक लोग ऐसा विचार रखते हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की थी। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया, चीन ने ऑस्ट्रेलिया से बीफ का आयात बंद कर दिया, वहां से आयातित जौ/जई की भारी शुल्क लगा दिया और अन्य कई कदम उठाए।

ऑस्ट्रेलिया में चीन के प्रति सबसे अधिक नकारात्मक दृष्टिकोण

सर्वेक्षण अनुसार ऑस्ट्रेलिया में चीन के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। अन्य देशों में इसमें वृद्धि देखी गई है। चीन के प्रति प्रतिकूल दृष्टिकोण रखने वाले लोगों में ब्रिटेन में 74 प्रतिशत, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है, जर्मनी में 71 प्रतिशत (15 प्रतिशत अधिक) और अमेरिका में 73 प्रतिशत (13 प्रतिशत वृद्धि) लोग हैं।

सर्वे में शामिल 14 देश हैं... अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया हैं।

प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल कई लोकतांत्रिक देशों ने इस साल की शुरुआत में नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के माध्यम से हांगकांग में चीन के हस्तक्षेत्र की आलोचना की थी।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा छवि खराब हुई

विदेशों में चीन की प्रतिष्ठा के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक कोरोना वायरस रहा है। यह वायरस पिछले साल के अंत में चीनी शहर वुहान में सामने आया था और इसके बाद पूरे विश्व में फैल गया।

चीन की इस वायरस की शुरू में जानकारी नहीं देने के लिए आलोचना की गई थी। सर्वे में पाया गया कि चीन ने कोरोना वायरस को कैसे नियंत्रित किया, इस संबंध में लोगों का नकारात्मक दृष्टिकोण था।

इन 14 देशों में 61 प्रतिशत ने कहा कि चीन खराब तरीके से कोरोना वायरस से निपटा था जबकि 84 प्रतिशत ने कहा कि अमेरिका ने महामारी को खराब तरीके से नियंत्रित किया है। सर्वे में शामिल देशों के नागरिक चीन के नेता शी जिनपिंग पर भरोसा नहीं करते हैं।

सर्वे में 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें विश्व मामलों में सही काम करने का उन पर भरोसा नहीं है। सर्वे में शामिल लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी अच्छी राय नहीं रखते हैं और 83 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनपर भरोसा नहीं करते। ट्रंप चीन के सबसे मुखर आलोचकों में से एक रहे हैं, जो कोरोना वायरस के लिए बीजिंग को दोषी ठहराते रहे हैं।

टॅग्स :चीनशी जिनपिंगडोनाल्ड ट्रम्पकोरोना वायरसऑस्ट्रेलियाब्रिटेनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद