विमान गिराने की जिम्मेदारी लेने के बाद कई देशों ने ईरान को घेरा, यूक्रेन ने की मुआवजे की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 14:08 IST2020-01-11T14:08:13+5:302020-01-11T14:08:13+5:30

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के एक विमान को ईरान द्वारा गैरइरादतन निशाना बनाने के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

Many countries besiege Iran after taking responsibility of toppling aircraft, Ukraine demands compensation | विमान गिराने की जिम्मेदारी लेने के बाद कई देशों ने ईरान को घेरा, यूक्रेन ने की मुआवजे की मांग

विमान गिराने की जिम्मेदारी लेने के बाद कई देशों ने ईरान को घेरा, यूक्रेन ने की मुआवजे की मांग

Highlightsयूक्रेन के राष्ट्रपति ने मुआवजे की भी मांग की है। तेहरान ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने गलती से यूक्रेन के विमान को निशाना बनाया।

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान ने इस हादसे की जिम्मेदारी ली है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से कहा है कि उनके देश ने मानवीय चूक के चलते यूक्रेन के विमान को ‘गैरइरादतन’ मार गिराया था।  इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया, लेकिन अमेरिकी और कनाडा ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया है।

ईरान के गलती स्वीकारने के बाद कई देशों ने ईरान को घेरना शुरू कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को मांग की है कि वह यूक्रेन के विमान को मार गिराने के पीछे दोषी लोगों को सजा दें। राष्ट्रपति ने मुआवजे की भी मांग की है। तेहरान ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने गलती से यूक्रेन के विमान को निशाना बनाया। इस घटना में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने फेसबुक पोस्ट में ‘मुआवजे की मांग’ के साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान दोषियों को न्याय के दायरे में लाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के एक विमान को ईरान द्वारा गैरइरादतन निशाना बनाने के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होने इस मामले में उन परिवारों के लिए ‘पारदर्शिता’ और ‘न्याय’ की मांग की है कि जिन्होंने अपने प्यारों को खोया है और उनमें से कई लोगों के पास कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। ट्रूडो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय दुख है और कनाडा के सभी लोग शोक मना रहे हैं।’’

एजेंसी इनपुट्स लेकर

Web Title: Many countries besiege Iran after taking responsibility of toppling aircraft, Ukraine demands compensation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे