हांगकांग में हमलावर ने लोकतंत्र समर्थक नेता का कान चबाया, चाकू से हमले में 5 लोग घायल, दो की हालत बेहद नाजुक

By भाषा | Updated: November 4, 2019 10:37 IST2019-11-04T10:37:43+5:302019-11-04T10:37:43+5:30

हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक और दो की हालत गंभीर है। 

Man's ear partially bitten off during knife attack at Hong Kong mall | हांगकांग में हमलावर ने लोकतंत्र समर्थक नेता का कान चबाया, चाकू से हमले में 5 लोग घायल, दो की हालत बेहद नाजुक

हांगकांग में हमलावर ने लोकतंत्र समर्थक नेता का कान चबाया, चाकू से हमले में 5 लोग घायल, दो की हालत बेहद नाजुक

Highlightsस्थानीय मीडिया के अनुसार हमलावर ने पीड़ितों से कहा कि हांगकांग चीन का हिस्सा है।टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि हमलावर जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान को चबा रहा है।

हांगकांग में एक हमलावर ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया और लोकतंत्र समर्थक एक नेता का कान चबा लिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। पिछले पांच महीनों से सरकार में सुधार की मांग को ले कर चल रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए दंगा रोधी पुलिस ने रविवार को कई मॉल पर दबिश दी। यह खूनी हमला हांगकांग के सिटीप्लाजा के व्यापारिक परिसर के बाहर हुआ।

स्थानीय मीडिया के अनुसार हमलावर ने पीड़ितों से कहा कि हांगकांग चीन का हिस्सा है। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि हमलावर जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान को चबा रहा है। दरअसल हमलावर लोगों पर हमला करने के बाद भागने की फिराक में था और चियू ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी। घटना के बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक और दो की हालत गंभीर है। 

Web Title: Man's ear partially bitten off during knife attack at Hong Kong mall

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे