18 साल की उम्र में इस लड़की ने बरपाया आतंक का कहर, ISIS ने माना लोहा

By भारती द्विवेदी | Updated: June 6, 2018 09:37 IST2018-06-06T08:47:32+5:302018-06-06T09:37:42+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफा को आतंकी बनाने में उसकी मां का हाथ है। उसकी मां उसे आईएसआईएस की वीडियो दिखाया करती थी। जिसके बाद सफा की दिलचस्पी चरमपंथ की ओर बढ़ा गया।

London youngest ISIS female terrorist Safaa Boular guilty of planning British museum attack | 18 साल की उम्र में इस लड़की ने बरपाया आतंक का कहर, ISIS ने माना लोहा

Youngest ISIS Terrorist |ISIS Female Terrorist| ISIS Female Safaa Boular

नई दिल्ली, 6 जून: 18 साल की सफा बाउलर, आजकल चर्चा में हैं। चर्चा किसी अच्छे काम को लेकर नहीं है। सफा आईएसआईएस की सबसे कम उम्र की आतंकी बन गई है। वो लंदन के ब्रिटिश म्यूजिम पर हमला की साजिश रचने की दोषी पाई गई हैं। ब्रिटेन की ओल्ड बेली कोर्ट ने लंदन आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए सफा, उसकी मां मीना डिच और उसकी बहन रिजालेन को दोषी करार दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफा को आतंकी बनाने में उसकी मां का हाथ है। उसकी मां उसे आईएसआईएस की वीडियो दिखाया करती थी। जिसके बाद सफा की दिलचस्पी चरमपंथ की ओर बढ़ा गया। इसके बाद सफा आईएसआईएस आतंकी नावीद हुसैन के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी। तीन महीने तक लगातार चैटिंग करने के बाद नावीद और सफा ने ऑनलाइन शादी कर ली।  

सफा बाउलर ब्रिटेन में आईसआईएस के ऑल वुमन टेरर ग्रुप का हिस्सा थी। लंदन म्यूजिम में हमले की साजिश इसी ग्रुप की प्लानिंग थी। लेकिन एक हवाई हमले में नावीद हुसैन की मौत और प्लानिंग में शामिल उसके दोस्त के गिरफ्तार हो जाने के बाद सफा का ये प्लान धरा का धरा रह गया। इसके बाद सफा ने अपनी और बहन से चाकू से हमले की प्लानिंग की। 27 अप्रैल को होनेवाले हमले के लिए कोडवर्ड रखा गया इंग्लिश टी पार्टी और एलिश इन वंडरलैंड। लेकिन मॉल में चाकू खरीदने और एमआई6 ऑफिस के बाहर सेल्फी लेने के बाद पुलिस को उनतीनों पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इनतीनों की जासूसी शुरू कर दी। अपनी तरफ से पुख्ता सबूत होने के बाद पुलिस ने इनतीनों मां-बेटी को गिरफ्तार किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Youngest ISIS Female Terrorist: Safa has become the youngest terrorist of ISIS. ShHe has been found guilty of plotting to attack London's British Museum. Her mother's lead her to become a terrorist. Her mother used to show her ISIS video.


Web Title: London youngest ISIS female terrorist Safaa Boular guilty of planning British museum attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे