इंडोनेशिया: लॉयन एयरवेज का विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद हुआ क्रैश, 200 यात्री थे सवार

By मेघना वर्मा | Updated: October 29, 2018 08:45 IST2018-10-29T08:45:20+5:302018-10-29T08:45:20+5:30

लॉयन एयर लाइन की इस फ्लाइट को 7 बजकर 20 मिनट पर पिनांग शहर पहुंच जाना था।

Lion Air flight goes missing Jakarta to Pangkal Pinang 13 minutes after take-off live status, breaking news, updates | इंडोनेशिया: लॉयन एयरवेज का विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद हुआ क्रैश, 200 यात्री थे सवार

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीका के तौर पर किया गया है।

इंडोनेशिया की पैसेंज फ्लाइट जेटी-610 उड़ान भरने के 13 मिनट बाद से लापता हो गई। जकराता एयरपोर्ट से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने वाली ये फ्लाइट पिनांग शहर के लिए सफर कर रही थी। मगर उड़ने के 13 मिनट बाद ही इस फ्लाइट का संपर्क टूट गया। 

लॉयन एयर लाइन की इस फ्लाइट को 7 बजकर 20 मिनट पर पिनांग शहर पहुंच जाना था। फ्लाइट 610 के स्पोक पर्सन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमारी एक फ्लाइट का कॉन्टैक्ट हमसे टूट गया है तथा उसकी लोकेशन अभी तक पता नहीं चल पाई है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गई है। 



 

एयर लाइन के सीइओ ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि फ्लाइट की लोकेशन को ट्रेस कर लें मगर अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में हम इससे ज्यादा अभी कुछ कह नहीं सकते। हम अभी भी सारी इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी तक इस बात का भी कोई पता नहीं चल पाया है कि इस फ्लाइट में कितने लोग सफर कर रहे थे। 

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी के एक स्पोक पर्सन, युसूफ लतीफ ने ये जानकारी दी है कि पिनांग शहर के लिए उड़ान भरने वाला ये प्लेन समुद्र में क्रैश हो गया है। ट्रेकिंग सर्विस फ्लाइट रेडार 24 के अनुसार प्लेन में लभगग 200 यात्री सफर कर रहे थे। हलांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने क्रैश हुए विमान के बाद बचाव और राहत के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Web Title: Lion Air flight goes missing Jakarta to Pangkal Pinang 13 minutes after take-off live status, breaking news, updates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे