ऑस्ट्रेलिया में हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 बच्चों और 2 वयस्कों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2021 15:08 IST2021-12-19T15:08:38+5:302021-12-19T15:08:38+5:30

Light plane crashes in Australia, 2 children and 2 adults killed in accident | ऑस्ट्रेलिया में हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 बच्चों और 2 वयस्कों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 बच्चों और 2 वयस्कों की मौत

सिडनी, 19 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के तट के पास एक हल्के विमान के रविवार को समुद्र में गिर जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि विमान जोकि चार सीटों वाला रॉकवेल था, ब्रिस्बेन से लगभग 32 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रेडक्लिफ में एक रनवे के अंतिम छोर से कुछ दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस निरीक्षक क्रेग व्हाइट ने संवाददाताओं को बताया कि गोताखोरों ने 69 वर्षीय पुरुष पायलट सहित दो वयस्कों और दो बच्चों के शव तटरेखा के पास विमान के मलबे से बरामद किए हैं। व्हाइट ने कहा कि बच्चों की उम्र अभी पता नहीं चल सकी है।

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि उनका संगठन जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना उड़ान भरने के कुछ देर बाद हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light plane crashes in Australia, 2 children and 2 adults killed in accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे