लेबनान में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट से हिला था बेरूत शहर, पीएम ने की पुष्टि
By विनीत कुमार | Updated: August 5, 2020 08:38 IST2020-08-05T07:57:31+5:302020-08-05T08:38:58+5:30
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान अब तक गई है।

लेबनान की राजधानी बेरूत में धमाकों पर पीएम हसन दिएब ने दी अहम जानकारी (फोटो-एएनआई)
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए तेज धमाकों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने कहा पोर्ट पर 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट की वजह से ये हादसा हुआ है। इस धमाके में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही थी। वहीं पोर्ट पर आग बुझाने में सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई।
Lebanon Prime Minister Hassan Diab (in file pic) says 2,750 tonnes of ammonium nitrate exploded in port: AFP news agency #BeirutBlasthttps://t.co/hlT3MeLklupic.twitter.com/FAoP0exzSl
— ANI (@ANI) August 4, 2020
लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से हुआ हो, जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था।
बता दें कि ये धमाके इतने जोरदार थे कि शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस विस्फोट से आग लग गई, कारें पलट गईं और खिड़कियों और दरवाजें के शीशे टूट गए।
Video of the explosion#إنفجار_بيروتpic.twitter.com/dxeY23OmrJ
— Mohammad Hijazi (@mhijazi) August 4, 2020
सोशल मीडिया पर शेयर हुए बता रहे हैं कि ये धमाके कितने भयानक थे। शहर के कई इलाकों में कांच टूटे पड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पोर्ट के पास एक धमाका हुआ, वहां वेयरहाउस भी है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह के दो धमाके हुए हैं। एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है।