अपशिष्ट जल के तलाब से रिसाव, फ्लोरिडा में बाढ़ का खतरा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 17:28 IST2021-04-04T17:28:37+5:302021-04-04T17:28:37+5:30

Leakage of wastewater soils, flood threat in Florida | अपशिष्ट जल के तलाब से रिसाव, फ्लोरिडा में बाढ़ का खतरा

अपशिष्ट जल के तलाब से रिसाव, फ्लोरिडा में बाढ़ का खतरा

मियामी (अमेरिका), चार अप्रैल (एपी) फ्लोरिडा राज्य के उत्तर ब्रैडंटन स्थित टाम्पा बे इलाके में अपशिष्ट जल के तालाब से रिसाव और बाढ़ के खतरे के मद्देजर राज्य के गवर्नर रोन डीसैन्टिस ने शनिवार को इलाके में आपातकाल की घोषणा की है।

फ्लोरिडा के अधिकारियों ने शनिवार को राजमार्ग पर बने 300 से अधिक घरों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पिने प्वाइंट जलाशय के आसपास रहने वाले लोगों को एसएमएस भेजकर चेतावनी दी गई है कि वे इलाके को खाली कर दे क्योंकि जलाशय का तटबंध टूटना तय है।

फ्लोरिडा के पर्यावरण रक्षा विभाग ने बताया कि 77 एकड़ के जलाशय की एक दीवार में दरार आ गई है। उन्होंने बताया कि 25 फीट गहरे जलाशय में लाखों गैलन पानी है जिसमें गंधक और नाइट्रोजन मिला है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को दरार को बंद करने की कोशिश की लेकिन शनिवार सुबह तक की गई कोशिश के बावजूद सफलता नहीं मिली।

मैनाटी काउंटी के प्रशासक स्कॉट होप्स ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि तटबंध के ढहने से इलाके में बाढ़ आने का खतरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2.3 अरब लीटर पानी की बात कर रहे हैं जो कुछ मिनटों में इलाके में फैल कर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leakage of wastewater soils, flood threat in Florida

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे