दक्षिणपंथी लोकलुभावन दलों के नेता यूरोपीय संघ पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: December 4, 2021 17:14 IST2021-12-04T17:14:26+5:302021-12-04T17:14:26+5:30

Leaders of right-wing populist parties to meet to discuss EU | दक्षिणपंथी लोकलुभावन दलों के नेता यूरोपीय संघ पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे

दक्षिणपंथी लोकलुभावन दलों के नेता यूरोपीय संघ पर चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे

वारसा, चार दिसंबर (एपी) दक्षिणपंथी लोकलुभावन दलों के नेता यहां यूरोपीय संघ पर चर्चा करने को लेकर एक बैठक में शिरकत करेंगे।

ये नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि यूरोपीय संघ में बदलाव लाने के लिए एक साथ मिलकर कैसे काम कर सकते हैं। बैठक के लिए प्रमुख दक्षिणपंथी नेता शनिवार को यहां जुटना शुरू हो गये है।

पोलैंड की राष्ट्रवादी सत्ताधारी पार्टी के नेता जारोस्लाव काजिंस्की के वारसा में बैठक की शुरुआत करने की उम्मीद है। इसमें हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, फ्रांस के दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन और अन्य के शामिल होने की संभावना है।

सोलह यूरोपीय दलों ने यूरोपीय संघ की वर्तमान स्थिति पर आपत्ति जताते हुए जुलाई में एक संयुक्त वैचारिक बयान जारी किया था।

ऐसी अफवाहें हैं कि पार्टियां यूरोपीय संसद में एक समूह बनाने के लिए काम कर रही थीं, कुछ पोलिश अधिकारियों ने इस सप्ताह इससे इनकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders of right-wing populist parties to meet to discuss EU

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे