के पी शर्मा ओली ने डिजिटल तरीके से नेपाल के पहले तरलीकृत ऑक्सीजन संयंत्र की आधारशिला रखी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 15:51 IST2021-06-14T15:51:52+5:302021-06-14T15:51:52+5:30

KP Sharma Oli lays foundation stone of Nepal's first Liquefied Oxygen Plant digitally | के पी शर्मा ओली ने डिजिटल तरीके से नेपाल के पहले तरलीकृत ऑक्सीजन संयंत्र की आधारशिला रखी

के पी शर्मा ओली ने डिजिटल तरीके से नेपाल के पहले तरलीकृत ऑक्सीजन संयंत्र की आधारशिला रखी

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 14 जून नेपाल में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोमवार को डिजिटल तरीके से लुंबिनी प्रांत में देश के पहले तरलीकृत ऑक्सीजन संयंत्र की आधारशिला रखी जिससे ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने और भारत से उसका आयात घटाने में मदद मिलेगी।

यह संयंत्र प्रांत के रूपनदेही जिले के सिमरहावा में स्थापित किया जा रहा है। ओली ने अपने सरकारी निवास बालुवातार से डिजिटल तरीके से इस संयंत्र की आधारशिला रखते हुए कहा कि नेपाल कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में है और वह ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है तथा सरकार ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण आयात करने के लिए बाध्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बाद में सरकार ने सोचा कि अपना ही ऑक्सीजन संयंत्र लगाना उचित होगा। रूपनदेही में स्थापित किया जा रहा ऑक्सीजन संयंत्र रोजाना 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है जिससे प्रतिदिन 7000 बड़े सिलेंडर भरे जा सकते हैं।’’

देश में 2,382 नये रोगियों का पता चलने के बाद रविवार को कोविड-19 के मामले 6,06,778 तक पहुंच गये। अब तक 8,366 मरीजों की जान जा चुकी है। फिलहाल 71,301 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KP Sharma Oli lays foundation stone of Nepal's first Liquefied Oxygen Plant digitally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे