पाकिस्तान में कोविड संक्रमण दर मार्च 2020 के बाद निम्नतम स्तर पर

By भाषा | Updated: November 9, 2021 16:43 IST2021-11-09T16:43:30+5:302021-11-09T16:43:30+5:30

Kovid infection rate in Pakistan at lowest level since March 2020 | पाकिस्तान में कोविड संक्रमण दर मार्च 2020 के बाद निम्नतम स्तर पर

पाकिस्तान में कोविड संक्रमण दर मार्च 2020 के बाद निम्नतम स्तर पर

इस्लामाबाद, नौ नवंबर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मार्च 2000 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर एक प्रतिशत से नीचे आई है। देश में पिछले 24 घंटों में 400 नए मामले सामने आये और संक्रमण दर 0.94 फीसदी दर्ज की गई।

पिछले साल मार्च के बाद पहली बार संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे आयी है।

पाकिस्तान में पिछले साल 26 फरवरी को महामारी का पहला सामने आया था और जल्द ही अन्य आवश्यक डेटा के साथ नए मामलों पर नज़र रखने के लिए एक व्यवस्था बनाई गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि देश में महामारी से पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28,558 हो गयी है। इसके अनुसार, देश में अब तक संक्रमण के 12,77,560 मामले सामने आये हैं जबकि 12,26,157 लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1206 है ।

पाकिस्तान में 4.5 करोड़ से अधिक लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण किया गया है जबकि 7.52 करोड़ से अधिक लोगों को आंशिक रूप से टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid infection rate in Pakistan at lowest level since March 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे