अफ्रीका में कोविड के मामले 83 प्रतिशत बढ़े, डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक स्थिति को लेकर ‘आशावान’

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:35 IST2021-12-14T20:35:03+5:302021-12-14T20:35:03+5:30

Kovid cases increase by 83 percent in Africa, 'hopeful' about WHO regional director position | अफ्रीका में कोविड के मामले 83 प्रतिशत बढ़े, डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक स्थिति को लेकर ‘आशावान’

अफ्रीका में कोविड के मामले 83 प्रतिशत बढ़े, डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक स्थिति को लेकर ‘आशावान’

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 14 दिसंबर अफ्रीका में कोविड-19 के मामले पिछले एक हफ्ते में 83 फीसदी तक बढ़ जाने के बावजूद, अफ्रीका में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के क्षेत्रीय कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह समूची स्थिति को लेकर “सावधानीपूर्वक आशावादी” बनी हुई हैं।

डब्ल्यूएचओ अफ्रीका की निदेशक, मात्शिदिषो मोइती ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका से साक्ष्य यह है कि पिछले सात दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत बढ़ी है, गहन देखभाल बिस्तर पर दर 7.5 प्रतिशत है। अस्पताल में भर्ती केवल 14 प्रतिशत रोगियों को पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई गई है और मृत्यु के मामले भी कम हैं। पिछले 24 घंटों में कल केवल 11 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी।”

मोइती ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह महाद्वीप पर मामलों में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह पिछले साल मई के बाद दर्ज की गई सबसे तेज उछाल है। हालांकि, हम सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं, क्योंकि हम इस मौजूदा लहर के शुरुआती हफ्तों के दौरान पिछली लहरों की तुलना में कम मौतें देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इस लहर के पहले तीन हफ्तों में सिर्फ 300 से अधिक मौतों की सूचना मिली है और यह पिछली लहर में दर्ज की गई संख्या का लगभग आधा है।”

मोइती ने कहा कि नए ओमीक्रोन स्वरूप से हल्की बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा, “हालांकि, हर पांच दिनों में दोगुनी दर के रूप में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने वाले मामलों की संख्या के साथ, हम अपनी सुरक्षा को कम करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। हम पारंपरिक समारोहों और यात्रा वाले साल के अंत में छुट्टियों के मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, अफ्रीका में टीका कवरेज अब भी निराशाजनक रूप से कम है।”

मोइती ने अफ्रीका में कम टीकाकरण दर के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा: "अगर चीजें इसी तरह जारी रहीं, तो अफ्रीका अगस्त 2024 तक 70 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid cases increase by 83 percent in Africa, 'hopeful' about WHO regional director position

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे