कोविड-19 टीका संबंधी मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए: पुतिन

By भाषा | Updated: November 10, 2020 20:41 IST2020-11-10T20:41:52+5:302020-11-10T20:41:52+5:30

Kovid-19 vaccine issue should not be politicized: Putin | कोविड-19 टीका संबंधी मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए: पुतिन

कोविड-19 टीका संबंधी मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए: पुतिन

मॉस्को, 10 नवंबर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ रूस के दो टीके ‘‘प्रभावी’’ और ‘‘सुरक्षित’’ हैं तथा तीसरा टीका भी आने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि टीका संबंधी मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

डिजिटल रूप से आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस जरूरतमंद देशों को दवा और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के विचार का समर्थन करता है।

उन्होंने एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के प्रमुखों की परिषद को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास रूस में दो पंजीकृत टीके हैं और परीक्षण पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि टीके सुरक्षित हैं तथा इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है और ये प्रभावी हैं। तीसरा टीका भी आने वाला है।’’

पुतिन ने कहा, ‘‘हम सहयोग के लिए तैयार हैं...और हम चाहते हैं कि टीका संबंधी मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए, इस तथ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए कि धरती पर लोगों को आज टीके की आवश्यकता है। हम विश्व में किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine issue should not be politicized: Putin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे