कोविड-19: इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना

By भाषा | Updated: December 24, 2021 08:43 IST2021-12-24T08:43:01+5:302021-12-24T08:43:01+5:30

Kovid-19: Vaccination will be mandatory for most citizens in Ecuador | कोविड-19: इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना

कोविड-19: इक्वाडोर में अधिकतर नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण कराना

क्विटो, 24 दिसंबर (एपी) इक्वाडोर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अधिकतर नागरिकों के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाना अनिवार्य होगा।

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इक्वाडोर के केवल वे लोग जिन्हें पहले से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है और टीका लगने से जिनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, उन्हें ही नए नियम में छूट दी जाएगी,लेकिन इन लोगों के पास इससे जुड़े कागजात होना अनिवार्य है।

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इस नियम को लागू कर रही है। इक्वाडोर के पास ‘‘पूरी आबादी का टीकाकरण करने’’ के लिए पर्याप्त टीके हैं।

इक्वाडोर की विशेष संचालन समिति ने इस हफ्ते कहा था कि रेस्तरां, सिनेमा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा।

इक्वाडोर के 1.73 करोड़ लोगों में से मंगलवार तक लगभग 77 प्रतिशत लोगों को टीके लग चुके थे। 920,000 से अधिक लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक भी दी जा चुकी है।

इक्वाडोर में कोविड-19 से अभी तक करीब 33,600 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Vaccination will be mandatory for most citizens in Ecuador

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे