कोविड-19 श्रीलंका ने वाणिज्यिक उड़ानों के लिए नहीं खोला अपना विमान क्षेत्र

By भाषा | Updated: December 26, 2020 14:11 IST2020-12-26T14:11:33+5:302020-12-26T14:11:33+5:30

Kovid-19 Sri Lanka did not open its aircraft area for commercial flights | कोविड-19 श्रीलंका ने वाणिज्यिक उड़ानों के लिए नहीं खोला अपना विमान क्षेत्र

कोविड-19 श्रीलंका ने वाणिज्यिक उड़ानों के लिए नहीं खोला अपना विमान क्षेत्र

कोलंबो, 26 दिसंबर श्रीलंका ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए अपने विमानन क्षेत्र को वाणिज्यिक उड़ानों के लिये फिर से खोलने के शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उड़ानों की बहाली की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

श्रीलंका नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएसएल) ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह 26 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन बहाल कर देगा । कोविड-19 महामारी के चलते आठ महीने से ये उड़ानें बंद थीं।

हवाईअड्डा एवं विमानन सेवाओं के अध्यक्ष जी ए चंद्रासिरी ने शनिवार को बताया कि उड़ानों के परिचालन की बहाली पर स्थगन का निर्णय कोरोना वायरस के नए स्वरूप के सामने आने के बाद लिया गया है जो ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है।

हवाई अड्डे के अन्य वरिष्ठ अधिकार राजीवा सूरियाराच्छी ने बताया कि स्थगन के चलते रूसी पयर्टकों को लेकर रविवार को आ रही उड़ान रद्द कर दी गयी है।

दुनियाभर में कई देशों ने नये कोरोना वायरस के डर से अपनी भूमि एवं समुद्री सीमा बंद करने के साथ ही वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Sri Lanka did not open its aircraft area for commercial flights

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे