कोविड-19 :जापान सोमवार से पर्यटकों को छोड़ अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पाबंदियों में ढील देगा

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:42 IST2021-11-05T19:42:52+5:302021-11-05T19:42:52+5:30

Kovid-19: Japan will ease restrictions for international travelers except tourists from Monday | कोविड-19 :जापान सोमवार से पर्यटकों को छोड़ अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पाबंदियों में ढील देगा

कोविड-19 :जापान सोमवार से पर्यटकों को छोड़ अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पाबंदियों में ढील देगा

तोक्यो, पांच नवंबर (एपी) जापान ने घोषणा की है कि वह सोमवार से कोविड-19 की वजह से सीमा पर लगाई पांबंदियों से पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों को ढील देगा। हालांकि, इनमें पर्यटकों को शामिल नहीं किया गया है।

जापान सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से आई गिरावट के बाद कारोबारी समुदाय की मांग पर यह कदम उठाया है।

जापान सरकार की घोषणा के मुताबिक देश में प्रवेश करने से पहले व्यक्ति को जापानी प्राधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके से पूर्ण टीकाकरण कराना होगा। तीन महीने से कम अवधि के लिए अर्हता रखने वाले यात्रियों और दीर्घकाल के लिए आने वाले यात्रियों जिनमें विदेशी विद्यार्थी, तकनीकी इंटरनशिप कार्यक्रम के तहत आने वाले कामगार को 14 दिन तक पृथकवास में रहने की जरूरत होगी।

घोषणा के मुताबिक ऐसे लोगों को प्रायोजित करने वाले स्कूलों और कंपनियों को दस्तावेज जमा करना होगा जिसमें इनकी गतिविधियों और उनकी निगरानी की प्रक्रिया संबंधी जानकारी देनी होगी।

इसके साथ ही जापानी नागरिकों और बहु प्रवेश परमिट के साथ आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 10 दिन के पृथकवास को घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव है।

गौरतलब है कि जापान ने देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर जनवरी से ही विशेष परमिट और मानवीय कार्यों के अलावा विदेशियों के आने पर लगभग रोक लगाई है।

जापान के उप मुख्य कैबिनेट सचिव सियेजी किहारा ने कहा कि जापान सीमा के नियंत्रण और निगरानी की गतिविधियों का अध्ययन करने के बाद इस साल के अंत तक विदेशी पर्यटकों को भी आने की अनुमति देने पर विचार करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Japan will ease restrictions for international travelers except tourists from Monday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे