कोविड-19 : दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर पर शराब की बिक्री पर पाबंदी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 08:37 IST2021-03-31T08:37:34+5:302021-03-31T08:37:34+5:30

Kovid-19: Ban on sale of liquor on Easter in South Africa | कोविड-19 : दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर पर शराब की बिक्री पर पाबंदी

कोविड-19 : दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर पर शराब की बिक्री पर पाबंदी

जोहानिसबर्ग, 31 मार्च (एपी) दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ईस्टर पर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाएगा और साथ ही धार्मिक तथा सामाजिक समारोहों के लिए एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करेगा।

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने मंगलवार को एक राष्ट्रव्यापी प्रसारण में कहा, ‘‘शराब पीकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने को ध्यान में रखते हुए हम ईस्टर सप्ताहांत पर कुछ पाबंदियां लगाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि शराब की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध होगा। बार और रेस्तरां में मादक पेय बेचे जा सकेंगे लेकिन ये रात 11 बजे बंद हो जाएंगे।

किसी स्थान के भीतर धार्मिक समारोह में अधिकतम 250 लोगों के एकत्रित होने की मंजूरी होगी जबकि बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी।

रामफोसा ने यह घोषणा तब की है जब उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और धार्मिक नेताओं से कोविड-19 की नयी लहर को फैलने से रोकने के लिए तरीकों पर चर्चा की।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के 15 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं जो अफ्रीका में सबसे अधिक मामले हैं। देश में इस महामारी से 52,788 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Ban on sale of liquor on Easter in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे