कोविड-19 एंटीबॉडी जांच की रिपोर्ट में लगता है महज 20 मिनट का समय
By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:13 IST2020-12-10T21:13:40+5:302020-12-10T21:13:40+5:30

कोविड-19 एंटीबॉडी जांच की रिपोर्ट में लगता है महज 20 मिनट का समय
लॉस एंजिलिस, 10 दिसंबर वैज्ञानिकों ने कोविड-19 बीमारी के कारक सार्स-सीओवी-2 वायरस के एंटीबॉडी का सटीक तरीके से पता लगाने के लिए नयी जांच विकसित की है जिसका परिणाम महज 20 मिनट में मिल जाता है।
इस जांच के संबंध में अध्ययन ‘साइंटिफिक रिपोर्टस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। यह मौजूदा समय में उपलब्ध बेहद सटीक जांच जितनी ही भरोसेमंद है, साथ ही यह कम जटिल है और जांच का परिणाम जल्दी आ जाता है।
सीरोलॉजिकल जांच के लिए ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ बेहद जटिल प्रयोगशाला पद्धति ‘एलिसा’ का उपयोग होता है, इसमें चार से छह घंटे का समय लगता है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता के संबंध में गुणवत्तापूर्ण जानकारी देता है।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि सामान्य जांच स्ट्रिप के उपयोग से परिणाम जल्दी आता है लेकिन वह ज्यादा भरोसेमंद नहीं होता और ना ही शरीर में एंटीबॉडी के स्तर की सटीक जानकारी दे पाता है।
लेकिन, जांच का यह नया तरीका, ‘बायोलेयर इंटरफेरोमेट्री इम्यूनोसॉरबेंट एसेस’ (बीएलआई-आईएसए) 20 मिनट से भी कम समय में शरीर में एंटीबॉडी के स्तर का सटीक पता लगा लेता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।