इजराइल में अरब इस्लामी पार्टी बनी किंगमेकर, कर सकती है नेतन्याहू के भविष्य का फैसला
By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:39 IST2021-03-24T20:39:57+5:302021-03-24T20:39:57+5:30

इजराइल में अरब इस्लामी पार्टी बनी किंगमेकर, कर सकती है नेतन्याहू के भविष्य का फैसला
यरुशलम, 24 मार्च (एपी) इजराइल में मंगलवार को हुए चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद एक अरब इस्लामी पार्टी देश के नए प्रधानमंत्री का निर्णय कर सकती है।
चुनाव के अंतिम नतीजे लगभग आ गए हैं जिसके अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत गठबंधन और उनके विरोधी दलों के गठबंधन के बीच अंतर बहुत कम है और सरकार बनाने के लिए दोनों तरफ के गठबंधन को अरब इस्लामी पार्टी के समर्थन की जरूरत है जिसने 120 सदस्यीय इजराइली संसद में मात्र पांच सीट जीती हैं।
इस पार्टी ने फिलहाल किसी को समर्थन देने की घोषणा नहीं की है लेकिन हालात को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ‘यूनाइटेड अरब लिस्ट’, जिसे हिब्रू में ‘राम’ कहा जाता है, इस बारे में फैसला कर सकती है कि इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू सत्ता में रहेंगे या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।