भारत-बांग्लादेश सीमा पर हत्याएं ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन

By भाषा | Updated: November 20, 2021 21:27 IST2021-11-20T21:27:53+5:302021-11-20T21:27:53+5:30

Killings on Indo-Bangladesh border 'unfortunate': Bangladesh Foreign Minister Momen | भारत-बांग्लादेश सीमा पर हत्याएं ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हत्याएं ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन

ढाका, 20 नवंबर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हत्याओं को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया क्योंकि भारत की सीमा पर तैनात बल घातक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं जबकि शीर्ष स्तर पर आश्वासन दिया गया है कि सीमा प्रबंधन में गैर घातक हथियारों का इस्तेमाल होगा।

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शुक्रवार की सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या के बाद मोमेन का बयान आया है। दोनों को बीएसएफ के गश्ती दल ने पशुओं की तस्करी से रोका जिसके बाद उन्होंने दल पर हमला कर दिया।

कोलकाता एवं नयी दिल्ली से प्राप्त खबरों के अनुसार, जिला पुलिस ने दावा किया कि घटना में एक भारतीय नागरिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कर्मचारी भी घायल हो गया।

दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश के तुंगीपारा में देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के संग्रहालय के दौरा करने के दौरान एक सवाल के जवाब में मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भारत के लिए शर्मनाक और बांग्लादेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में नागरिक समाज एवं सामान्य लोगों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के आम आदमी, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और कलाकारों ने सीमा पर किसी भी तरह की हत्या को रोकने की हाल में मांग उठाई।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम सीमा पर किसी की हत्या नहीं चाहते, चाहे वह बांग्लादेशी हो या भारतीय।’’ उन्होंने कहा कि ढाका उम्मीद करता है कि भारतीय अधिकारी सीमा पर ‘‘बिल्कुल हत्या नहीं होना’’सुनिश्चित करेंगे।

मोमेन ने कहा कि उच्चतम स्तर पर घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने के आश्वासन के बावजूद इस निर्णय को क्यों नहीं लागू किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killings on Indo-Bangladesh border 'unfortunate': Bangladesh Foreign Minister Momen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे