प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में पति और देवर के बीच विवाद दूर करने में केट ने निभाई अहम भूमिका

By भाषा | Updated: April 18, 2021 21:11 IST2021-04-18T21:11:29+5:302021-04-18T21:11:29+5:30

Kate played an important role in resolving a dispute between husband and brother-in-law at Prince Philip's funeral | प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में पति और देवर के बीच विवाद दूर करने में केट ने निभाई अहम भूमिका

प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में पति और देवर के बीच विवाद दूर करने में केट ने निभाई अहम भूमिका

(अदिति खन्ना)

लंदन, 18 अप्रैल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति एवं ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद रविवार को ब्रिटेन में आधिकारिक रूप से शोक अवधि समाप्त हो गई।

हालांकि, शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य की अंतिम विदाई परिवार के सदस्यों को एक साथ भी लेकर आयी। सबसे अधिक चर्चा प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के विवाद को लेकर रही। पिछले महीने अमेरिकी टीवी प्रोस्तता को दिए साक्षात्कार में हैरी की बातों से विवाद हो गया था लेकिन दादा के अंतिम संस्कार में दोनो भाइयों को बात करते हुए देखा गया।

इन दोनों भाइयों के बीच विवाद को दूर करने में केट मिड्लटन ने ‘पीसमेकर’ (सुलह कराने वाली)की भूमिका निभाई। सेंट जॉर्ज चैपल के बाहर तीनों साथ-साथ चल रहे थे लेकिन जब मिड्लटन ने दोनों भाइयों को बातचीत करते देखा तो उन्हें और समय देने के इरादे से पीछे चलने लगीं।

शनिवार के कार्यक्रम के बारे में बकिंघम पैलेस ने कहा,‘‘यह पारिवारिक कर्यक्रम था जिसमें महामहिम फिलिप के सैन्य संबंध को उनकी इच्छा के अनुरूप प्रदर्शित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kate played an important role in resolving a dispute between husband and brother-in-law at Prince Philip's funeral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे